अल्पसंख्यकों के लिए “एकरा” का विशेष जागरुकता शिविर

दिल्ली, 2 दिसंबर । ओखला के मदनपुर खादर इलाके मे एसोसिएशन फॉर कॉम्यूनिटी रिसर्च एंड एक्शन (एकरा) और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की ओर से सोमवार को अल्पसंख्यकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षिक ऋण योजना, परिवहन ऋण योजना, फीस वापसी योजना (प्राइवेट स्कूल) आदि पर विस्तार से चर्चा की गई |

इस एक दिवसीय शिविर में एसोसिएशन फॉर कॉम्यूनिटी रिसर्च एंड एक्शन (एकरा) के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शाहिद सिद्दीकी, सचिव मो. सईद समेत दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की तरफ से डॉ. प्रभोजोत कौर, मंदीप सिंह शामिल हुए। इसके अलावा समाजसेवी हाजी शमीम, मो. इमरान, सैफुल्लाह सिद्दीकी, शबनम बेगम मौजूद रहे। एकरा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शाहिद सिद्दीकीने कहा कि हमे सरकार की योजनाओं का लाभ लोगो को दिलवाने का भरसक प्रयास करते रहना है ताकि ज़रूरतमंद आदमी को उस योजना का लाभ मिल सके | वहीं एकरा के सचिव मो. सईद ने लोगों से आहवान करते हुए कहा कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के इस मौके को न गंवाएं।

मुख्य वक्ता के रुप में डॉ. प्रभोजोत कौर, ने भी दिल्ली सरकार और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की उपलब्धियों को जिक्र करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को चाहिए कि अलग-अलग इलाकों मे संस्था के माध्यम से जागरूकता फैलाए और लोगों को फायदा पहुंचाने मे मदद करें। इससे अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा पाएंगे।

इस मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि “ये जागरुकता कैम्प दिल्ली के मदनपुर खादर लोगों के लिए एक नई उम्मीद को लेकर आया है।” अल्पसंख्यकों के लिए आयोजित विशेष जागरुकता शिविर में करीब 150 से ज़्यादा लोगो ने भाग लिया |कैम्प मे आए मौजुद लोगो ने अपने सवालो के सुझाव आयोग के प्रतिनिधि से लिए और इस कैम्प से काफी संतुष्ट हुए ।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *