तेलंगाना में कोविड-19 के मामले 1.60 लाख के पार

हैदराबाद, – तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,058 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1.60 लाख हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने  ये जानकारी दी।

कोरोना वायरस  के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 770 हो गई है. वहीं जानकारी मिली है कि राज्य में दो लोग दोबारा इस संक्रमण की चपेट में आए हैं. राज्य सरकार के मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में सोमवार 24 अगस्त रात आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गई||

बुलेटिन के अनुसार, 24 अगस्त को एक दिन में सर्वाधिक 52,933 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अभी तक कुल 10.21 लाख नमूनों की जांच की गई है. उसने बताया कि प्रति 10 लाख की आबादी पर 27,502 नमूनों की जांच की जा रही है|

राज्य में संक्रमण से बेहद प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 295 नए मामले सामने आए. रांगा रेड्डी में 186, खम्मम में 161, वारंगल (शहरी) में 143 और निजामाबाद में 142 मामले सामने आए. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 की मृत्यु दर 0.70 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की 77.44 प्रतिशत है. इसमें कहा गया कि राज्य में कुल 23,737 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 84,163 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं||

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *