दिल्ली : कोरोना जांच से बच रहे यात्री, वॉलेंटियर्स कर रहे प्रेरित

नई दिल्ली – दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर कोरोना जांच केंद्र बनाए गए हैं। आनंद विहार बस स्टैंड पर अगस्त महीने से कोरोना जांच केंद्र लगा हुआ है जहां यात्रियों की जांच की जाती है। जिसमें आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है।

त्यौहारों की वजह से बस स्टैंड पर यात्रियों का आवागमन बढ़ गया है। जिसके लिए जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है। ऐसे में यात्रियों को जांच के लिए कहा जा रहा है, लेकिन यात्री भागने या छुपने का प्रयास करते हैं।

आनंद विहार बस स्टैंड पर करीब 40 सिविल डिफेंस वॉलेंटियर तैनात किए गए हैं जो कि इन यात्रियो को जांच कराने के लिए कहते हैं। हालांकि यात्री दिल्ली से अपने गंतव्य तक जा रहे होते हैं या अन्य राज्यो में सफर कर रहे होते हैं। ऐसे में यात्री कोशिश करते है कि मौके से बच कर निकल लिया जाए।

सफर कर रहे यात्री द्वारा अलग अलग तरह के बहाने दिए जाते हैं लेकिन वॉलेंटियर बिना कुछ सुने उन्हें जांच कराने के लिए कहते है हालांकि कभी कभी इस दौरान यात्री नाराज भी हो जातें हैं। लेकिन कुछ यात्री चीजों को समझ कर अपनी जांच भी कराते हैं।

आनंद विहार बस स्टैंड पर सुबह करीब 10 बजे से शाम 6 बजे तक जांच होती है और रोजाना करीब 2 हजार जांच की जाती हैं। इसमें 600 आरटीपीसीर और बाकी एंटीजन जांच शामिल होती है।

जांच केंद्र में मौजूद डॉक्टर रोहिणी सिंह ने आईएएनएस को बताया, रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच करते हैं और अभी फिलहाल त्यौहारों की वजह से स्टेशन पर भीड़ हो गई है। जिसके लिए हमने भी जांच की संख्या में इजाफा किया है। हमारी प्राथमिकता होती है कि ज्यादा से ज्यादा जांच की जाए।

जांच के बाद यदि कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसे यहां से सीधे एम्बुलेंस में बिठा कर अक्षरधाम कोविड केयर सेंटर या छतरपुर कोविड केयर सेंटर ले जाते हैं। संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को सूचित कर दिया जाता है।
हमारे वॉलंटियर्स द्वारा लोगो को समझा बुझाकर जांच कराने के लिए कहते हैं लेकिन कुछ यात्री बहाने बनाते हैं और बचने की कोशिश करते हैं।
हालांकि जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है उन्हें एक पर्ची दी जाती है जिसपर उनके जांच में नेगेटिव होने की पुष्टि होती है और उसे फिर वहां से भेज दिया जाता है।

दिल्ली छठ पूजा में शामिल होने जा रहे रामप्रसाद को आनंद विहार बस स्टैंड पर जांच के लिए रोका गया। हालांकि शुरूआत में वह काफी घबराए लेकिन जांच होने के बाद उन्होंने बताया कि, छठ पूजा में शामिल होने जा रहे हैं। हमें यहां जांच के लिए रोका गया और अब हमें देर हो गई है।

मेरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब मैं सन्तुष्ट हूं शुरूआत में मुझे डर लगा लेकिन अब थोड़ा राहत महसूस कर रहा हूं।
छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे एक अन्य यात्री की कोविड जांच कराई गई तो वो संक्रमित पाया गया। जिसके बाद उसे सीधे कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया और उसके परिवार को भी सूचित कर दिया गया।

आनंद विहार बस स्टैंड पर सितंबर महीने में 47,985 रैपिड एंटीजन जांच की गई। जिसमें से संक्रमित करीब 150 निकले। वहीं अक्टूबर महीने में 26,794 जांच की गई, जिसमें 97 संक्रमित मरीज पाये गए। 1 नवंबर से 4 नवंबर तक 5,875 जांचे की गई, इसमें से 35 संक्रमित मरीज पाए गए।

साथ ही आरटीपीसीर जांच 7 नवंबर से 18 नवम्बर तक कुल 4,270 जांच हुई है। इसमें से अब तक करीब 90 संक्रमित मरीज निकल चुके हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *