बिहार में कोरोना के 43591 मरीज, अब तक 29220 हुए ठीक

पटना: बिहार में कोविड-19 के फिर 2480 नए मरीज मिले, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43591 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 269 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.|

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को 2480 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43591 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,536 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 27,844 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 67़ 73 प्रतिशत है|

बिहार में अब तक 486835 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों के दौरान 16275 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 269 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है|

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयत्नशील है, जिससे लोगों की ‘डिमांड बेस्ड’ जांच की जा सके||

उन्होंने कहा, “इसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट्स उपलब्ध कराए गए हैं और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ही रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *