अयोध्या पर फैसले से पहले उत्तर प्रदेश छावनी में तब्दील, पूरे देश में अलर्ट


अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद शनिवार सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ अपना फैसला सुनाएगी। एक ओर जहां पूरे देश की निगाहें इस फैसले पर टिक गई हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखते हुए प्रदेश के सभी शैक्षिक संस्थानों को 9 से 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

सु्प्रीम कोर्ट के फैसले से पहले यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मेरठ, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर और अलीगढ़ समेत तमाम अन्य जिलों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। शुक्रवार को यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने आगरा में सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपडेट लिया था।

चीफ जस्टिस से मिले शीर्ष अधिकारी
शुक्रवार को ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और डीजीपी ओपी सिंह से प्रदेश के सुरक्षा इंतजामों पर एक लंबी बैठक की थी। इसके बाद शुक्रवार शाम को यह खबर सामने आई की शनिवार सुबह कोर्ट इस केस का फैसला सुनाएगा। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों ने सीजेआई को अयोध्या केस पर फैसले के बाद कानून और व्यवस्था की स्थिति को संभालने की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। यूपी के अधिकारियों ने CJI को जानकारी दी कि अयोध्या के फैसले के बाद पूरा प्रशासन यूपी के सभी जिलों में हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। CJI ने यूपी के अधिकारियों को सभी कदम उठाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि अयोध्या पर फैसले के बाद पूरे यूपी में किसी भी जगह कोई अप्रिय घटना न हो।

अयोध्या में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त
फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कई जिलों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम कर दिए गए हैं। फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। शहर के हर मुख्य चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है और किसी भी अज्ञात वाहन और संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में प्रशासन ने 500 लोगों को अरेस्ट किया है, जबकि 12000 लोगों पर नजर रखी जा रही है। अयोध्या में स्थितियों को काबू में रखने के लिए रैपिड ऐक्शन फोर्स के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी हर गतिविधि पर नगर रख रहे हैं।

सीएम योगी ने भी दिया है निर्देश
इससे पहले गुरुवार को देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के डिविजनल कमिश्नरों, डीएम और अन्य उच्चाधिकारियों से बात कर सुरक्षा का जायजा लिया था। सीएम योगी ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए लखनऊ और अयोध्या में दो हेलिकॉप्टरों को तैनात रहने का आदेश दिया है।

आईजी रेंज ने की अपील
उधर, आईजी अयोध्या रेंज डॉ. एस गुप्ता ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ भी फैसला आए, किसी को भड़काऊ भाषण नहीं देना चाहिए। सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट ना डालें। हम अलर्ट हैं और नजर रख रहे हैं।’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *