कभी सोचा नहीं था वनडे में दोहरा शतक लगाऊंगा : रोहित

बेंगलुरु में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट इतिहास का तीसरा दोहरा शतक लगाया. इससे पहले यह कारनामा भारत के ही सचिन तेंदुलकर (200) और वीरेंद्र सहवाग (219) ने किया है |

अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “वनडे मैच में दोहरा शतक लगाना एक अद्भुत अहसास है. जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तब मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं दोहरा शतक बनाऊंगा. मैं बस विकेट पर टिके रहना चाहता था. हम जानते थे कि यह एक छोटा ग्राउंड है और यहाँ पिच पर टिके रहकर रन बनाना आसान है |

मैं सिर्फ़ विकेट पर टिके रहकर बाद में इसका फ़ायदा उठाना चाहता था|

रोहित ने यह भी माना कि यह उनके करियर की अब तक की सबसे शानदार पारी है|

158 गेंदों में 209 रनों की इस ऐतिहासिक पारी में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज़ शेन वॉटसन के एक पारी में सबसे ज़्यादा 15 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. रोहित ने अपनी पारी में कुल 16 छक्के जड़े|

कवर और मिड विकेट के क्षेत्र में खेलना रोहित शर्मा का मजबूत पक्ष है और अपनी इस पारी में उन्होंने कवर और मिड विकेट क्षेत्र में ही सबसे ज़्यादा रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो अपनी इस कला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हों|

30 अप्रैल 1987 को जन्मे रोहित शर्मा ने इससे पहले 107 वनडे मैच खेलकर कुल 2840 रन बनाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 रन था.
रोहित शर्मा पहले विकेट पर जमे और फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की|

विराट कोहली के रन आउट होने के बाद रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी. उन्होंने अपना शतक 114 गेंदों में पूरा किया लेकिन 100 रनों से 200 रनों तक पहुँचने में उन्होंने सिर्फ़ 42 गेंदों का इस्तेमाल किया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ने रोहित शर्मा का हौसला और बढ़ा दिया|

तीन साल पहले विराट कोहली जब ज़ीरो पर रन आउट हुए थे तब रोहित शर्मा ने अपना पहला वन डे शतक लगाया था. तीन साल बाद एक बार फ़िर विराट कोहली ज़ीरो के स्कोर पर रनआउट हुए और इस बार रोहित शर्मा ने अपना पहला दोहरा शतक बनाया|

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सात मैचों की इस सिरीज़ में रोहित शर्मा ने कुल 499 रन बनाए और वे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *