कोरोना के कहर उबरने की उम्मीद में बाजार, विदेशी संकेतों से मिलेगी दिशा

 

नई दिल्ली- पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मिल रही आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत समेत दुनिया के अनेक देशों की सरकारों और केंद्रीय बैंकों ने आर्थिक मोर्चे पर राहत के कदम उठाए हैं।

ऐसे में बाजार को कोरोना के कहर से उबरने की उम्मीद बनी रहेगी, हालांकि भारतीय शेयर बाजार की चाल विदेशी संकेतों और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से ही तय होगी।

जानकार बताते हैं कि कोरोना के कहर के चलते लगातार बीते छह सप्ताह की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह सुधार की उम्मीद की जा रही है, हालांकि कोरोनावायरस के प्रकोप से मिल रही वैश्विक आर्थिक मंदी की आहट के कारण निवेशक फिलहाल सावधानी बरतने की कोशिश करेंगे।

विदेशों से मिलने वाले संकेतों, आर्थिक आंकड़ों, विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल से भारतीय शेयर बाजार को दिशा मिलेगी।

वहीं, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के मामले का भी बाजार पर असर देखने को मिलेगा क्योंकि इसका अब तक कोई इलाज नहीं है और पूरी दुनिया में 6.63 लाख से अधिक लोग इसके संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 30,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में भी कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 1.000 से ज्यादा हो चुकी है और इससे 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस सप्ताह भारत के इन्फ्रास्ट्रक्च र क्षेत्र के उत्पादन के फरवरी महीने के आंकड़े मंगलवार को जारी होने वाले हैं।

वहीं, एक अप्रैल से ही ऑटो कंपनियों की फरवरी महीने की बिक्री के आंकड़े आने लगेगी। मार्किट मन्युफक्च रिंग पीएमआई के मार्च महीने के आंकड़े गुरुवार को जारी होंगे। रामनवमी के अवसर पर अवकाश होने के कारण गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा।

उधर, विदेशों में जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है। चीन में मार्च महीने के कैक्सिन मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई के आंकड़ो बुधवार को जबकि कैक्सिन सर्विसेज पीएमआई और कंपोजिट पीएर्मआ के मार्च महीने के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे।

वहीं, अमेरिका में मार्किट मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई के मार्च महीने के आंकड़े बुधवार को आने वाले हैं जबकि गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के मार्च महीने के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे।

जापान में औद्योगिकी उत्पादन के फरवरी महीने के आंकड़े मंगलवार को ही जारी होने वाले हैं। सप्ताह क आरंभ में सोमवार को ही यूरोप में उपभोक्ताओं के भरोसे से संबंधित कंज्यूमर कान्फिडेंस के मार्च महीने के आंकड़े जारी होंगे।

इस प्रकार, पूरे सप्ताह निवेशकों की नजर इन आंकड़ों पर भी बनी रहेगी। बता दें कि चीन से पैदा हुए कोरोनावायरस के प्रकोप से यूरोप, अमेरिका और जापान भी बुरी तरह प्रभावित हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *