कोरोना प्रकोप की चिंताओं के बीच तेजी के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

मुंबई, -देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों से पैदा हुई चिंताओं के बीच घरेलू बाजार तेजी के बीच बंद हुआ। सेंसेक्स 167.19 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 30196.17 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 55.85 अंकों यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 8879.10 पर ठहरा।

हालांकि आरंभिक कारोबार के दौरान जो तेजी देखने को मिली उस पर देश में कोरोना के बढ़ते मामले के कारण निवेशकों का रूझान कमजोर हुआ फिर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में पिछले सत्र से 421.76 अंकों की तेजी के साथ 30,450.74 पर खुला और 30,739.96 तक उछला जबकि निचला स्तर 30,116.82 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 138.45 अंकों की बढ़त के साथ 8961.70 पर खुला और 9030.35 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफटी का निचला स्तर 8855.30 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 56.96 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 11,112.13 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 21.13 अंकों यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 10,355.18 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयरों में तेजी रही, जबकि आठ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (11.34 फीसदी), ओएनजीसी (5.76 फीसदी), अल्टराटेक सीमेंट (3.96 फीसदी), आईटीसी (3.74 फीसदी) और पावरग्रिड (2.36 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, सेंसेक्स के पांच सबसे अधिक गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (2.39 फीसदी), रिलायंस (2.26 फीसदी), एलएंडटी (2.09 फीसदी), एसबीआईएन (1.64 फीसदी) और हिंदुस्तानलीवर (1.56 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि छह में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (10.41 फीसदी), टेक (2.49 फीसदी), पावर (2.26 फीसदी), युटिलिटीज (1.97 फीसदी) और ऑटो (1.17 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसइ्र्र के गिरावट वाले सेक्टरों में कैपिटल गुडस (1.38 फीसदी), एनर्जी (1.33 फीसदी), रियल्टी (0.60 फीसदी), बैंक इंडेक्स (0.13 फीसदी), हेल्थ (0.12 फीसदी) एवं इंडस्टिरयल (0.12 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2688 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1120 में तेजी रही जबकि 1391 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 177 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *