प्रियंका गांधी ने कथित जामिया वीडियो को लेकर सरकार पर निशाना साधा


जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर को लाइब्रेरी में घुसकर वर्दीधारी पुलिसकर्मियों के छात्रों को पीटने का कथित सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. प्रियंका ने दिल्ली पुलिस और गृहमंत्री अमित शाह पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मौजूदा और पूर्व छात्रों के ग्रुप जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी (JCC) ने शनिवार 15 फरवरी को एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया. दावा किया गया है कि ये फुटेज 15 दिसंबर, 2019 का है, जब दिल्ली पुलिस CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के बाद जामिया के कैंपस में घुसी थी.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वीडियो ट्वीट किया और लिखा,

“देखिए कैसे दिल्ली पुलिस छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है. एक लड़का किताब दिखा रहा है, लेकिन पुलिस वाला लाठियां चलाए जा रहा है.”

प्रियंका ने आगे पुलिस और गृहमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा,

“गृहमंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुस कर किसी को नहीं पीटा. इस वीडियो को देखने के बाद जामिया में हुई हिंसा को लेकर अगर किसी पर एक्शन नहीं लिया जाता तो सरकर की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी.”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *