यूपी में कोरोना ने पकड़ा जोर लखनऊ में 1041 नए संक्रमित

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी जोर पकड़ रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे में 3290 नए संक्रमित सामने आए हैं। इनमें अकेले 1041 संक्रमित तो राजधानी लखनऊ से ही हैं।
यूपी में सरकार के लगातार प्रयास के बाद भी नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3290 कोरोना नए केस सामने आए हैं।

संक्रमित लोगों को जिलों में अस्पतालों में भर्ती करने के साथ ही होम क्वारंटीन भी किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 1041 नए संक्रमित केस सामने आने के बाद से लखनऊ जिला प्रशासन के साथ सीएमओ ऑफिस के कर्मी काफी बेचैन हैं। प्रदेश में आज 14 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें छह लखनऊ के हैं। लखनऊ के बाद आज प्रयागराज में 299 तथा वाराणसी में 226 नए केस सामने आए हैं।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,290 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 6,05,077 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में कुल 1,66,110 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,52,36,205 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में अब सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,89,536 क्षेत्रों में 5,16,834 टीम दिवस के माध्यम से 3,16,80,095 घरों की 15,37,14,820 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में 5,392 कन्टेनमेंट जोन हैं। प्रदेश के सभी लोगों से अपील है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें, जैसे साबुन-पानी से नियमित हाथ धोते रहें, मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाएं। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के नए मामलों में उछाल आ रहा है, सरकार महामारी के नियंत्रण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्घ है। टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई गई हैं। अस्पताल में भी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, जैसा कि कोरोना के पीक के समय में थी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *