रालोद का सपा के साथ गठबंधन जारी रहेगा

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ उसका गठबंधन आगे भी जारी रहेगा।

रालोद का बयान ऐसे समय में आया है, जब सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन से अलग होने की घोषणा कर चुकी हैं। लोकसभा चुनाव तीनों दलों ने एकसाथ मिलकर लड़ा था।

रालोद के प्रवक्ता अनिल दूबे ने आईएएनएस से कहा कि “गठबंधन चुनाव के लिए किए जाते हैं। जैसा कि हमने सपा के साथ किया था। अब आगे आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन बरकरार रहेगा।”

दूबे ने कहा, “हमने चुनाव में गठबंधन सपा के साथ किया था, न कि बसपा के साथ। इसलिए लोकसभा चुनाव बाद भी रालोद सपा के साथ है, और आगे भी मिलकर अपनी अगली रणनीति बनाएगी।”

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से भाजपा को 62 और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को 15 सीटें मिली थीं। इनमें 10 सीटें बसपा को, जबकि पांच सीटें सपा को मिलीं। रालोद का खाता भी नहीं खुल सका। रालोद के मुखिया चौधरी अजीत सिंह मुजफ्फरनगर से खुद चुनाव हार गए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *