शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 106 अंक नीचे


देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 106.11 अंकों की गिरावट के साथ 41,459.79 पर और निफ्टी 26.55 अंकों की गिरावट के साथ 12,174.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 141.31 अंकों की तेजी के साथ 41,707.21 पर खुला और 106.11 अंकों या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 41,459.79 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,709.30 के ऊपरी स्तर और 41,338.31 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। टाइटन (2.37 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.33 फीसदी), इंफोसिस (1.45 फीसदी), सनफार्मा (1.12 फीसदी) व टेक महिंद्रा (0.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- इंडसइंड बैंक (3.68 फीसदी), एनटीपीसी (1.71 फीसदी), टाटा स्टील (1.57 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.51 फीसदी) व कोटक बैंक (1.44 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 2.22 अंकों की गिरावट के साथ 15,786.76 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 10.67 अंकों की तेजी के साथ 14,741.72 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.35 अंकों की तेजी के साथ 12,219.55 पर खुला और 26.55 अंकों या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 12,174.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,225.65 के ऊपरी स्तर और 12,139.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (1.06 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.95 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.88 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.81 फीसदी) व तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- बैंकिंग (0.94 फीसदी), वित्त (0.80 फीसदी), यूटीलीटिज (0.64 फीसदी), तेल एवं गैस (0.64 फीसदी) व धातु (0.62 फीसदी)।

बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1048 शेयरों में तेजी और 1442 में गिरावट रही, जबकि 156 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *