हाफिज सईद को सजा सही दिशा में कदम : अमेरिका


अमेरिका ने आतंकवादी सरगना हाफिज सईद को सजा दिए जाने को पाकिस्तान के लिए सही दिशा में उठाया गया एक कदम करार दिया है। अमेरिका के दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने दक्षिण एशिया व मध्य एशिया मामलों की वरिष्ठ राजनयिक एलिस वेल्स के एक ट्वीट के हवाले से कहा है कि हाफिज सईद और उसके एक अन्य सहयोगी को सजा सुनाया जाना आतंक वित्तपोषण से निपटने के पाकिस्तान के वादे को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वेल्स ने अपने ट्वीट में कहा कि इसके साथ ही यह फैसला आतंकी संगठन लश्करे तैयबा को उसके अपराधों के लिए कठघरे में लाने की दिशा में भी खास कदम है। ट्वीट में वेल्स ने कहा कि जैसा कि खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कह चुके हैं, यह पाकिस्तान के भविष्य के हित में है कि वह अपनी धरती पर अवांछित गैरराजकीय तत्वों (नान स्टेट एक्टर्स) को सक्रिय रहने की अनुमति न दे। गौरतलब है कि लाहौर की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने बुधवार को हाफिज सईद को आतंक वित्तपोषण के दो मामलों में सजा सुनाई। उसे दोनों मामलों में साढ़े पांच साल-साढ़े पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है।

दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी। यह फैसला एक ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिनों में इस बात पर फैसला होने वाला है कि पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट से निकाल कर व्हाइट लिस्ट में डाल दिया जाए या फिर ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए या ग्रे लिस्ट में ही रहने दिया जाए। एफएटीएफ ने धनशोधन और आतंक वित्तपोषण पर लगाम लगाने के लिए पाकिस्तान को एक कार्ययोजना पर अमल करने को कहा है। इस पर कितना अमल हुआ है, इसी पर पाकिस्तान का एफएटीएफ की किसी विशिष्ट लिस्ट में होना या न होना निर्भर करेगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *