हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने 15 अप्रैल तक विद्यार्थियों के लिए शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है।

हालांकि शिक्षकों और गैर शिक्षकों को अनिवार्य तौर पर आना होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग सेंटरों सहित मेडिकल-डेंटल और नर्सिंग कॉलेज भी खुले रहेंगे।

कोरोना से बचाव के लिए तय एसओपी का इन संस्थानों में सख्ती से पालन करना होगा।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से कुल्लू में की गई घोषणा के बाद शनिवार को आपदा प्रबंधन सेल ने इस बाबत लिखित आदेश जारी कर दिए।

मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट है कि प्रदेश में 15 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थान 15 अप्रैल तक विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। शिक्षकों और गैर शिक्षकों को 5 अप्रैल से शिक्षण संस्थानों में आना होगा।

सरकार ने इस माह प्रस्तावित स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा और कॉलेजों की परीक्षाओं के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करने के आदेश भी दिए हैं। आने वाले दिनों में 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं होनी हैं। विद्यार्थियों को कोई भी शैक्षणिक जानकारी लेने के लिए शिक्षण संस्थानों में अभिभावकों के सहमति पत्र पर प्रवेश मिलेगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *