अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से नामांकन किया

आजमगढ़। आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व सपा मुखिया गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे निजी हवाई जहाज से अमौसी एयरपोर्ट से प्रस्थान कर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह हेलिकाप्‍टर से आजमगढ़ पुलिस लाइन हेलीपैड के लिए रवाना हो गए। दोपहर करीब 12 बजे पुलिस लाइन पहुंचे तो सपा और बसपा कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्‍वागत किया।

नामांकन दाखिल करने से पहले पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि आज़मगढ़ का विकास करते रहे हैं अौर करते रहेंगे। यहां की जनता समाजवादियों को आशीर्वाद देगी। उन्हीं का आशीर्वाद लेने आया हूं। अखिलेश ने कहा कि पहले चरण में हमारे पक्ष में अच्छा मतदान हुआ है। इस चरण में भी हमारे पक्ष में बेहतर मतदान होगा।

सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सामाजवादी एक्सप्रेस वे हम बना रहे थे लेकिन बीजेपी वाले बोले की समाजवादी शब्द नहीं रखेंगे। हम तो केवल यही कहेंगे कि वह एक्सप्रेस वे को बनवा दें। सपा अध्यक्ष के साथ बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के अलावा सपा नेता पूर्व मंत्री बलराम यादव अौर दुर्गा यादव भी साथ साथ रहे। नामांकन के बाद सिधारी थाना के बैठौली तिराहा के दक्षिण बाग में जनसभा को संबोधित किया।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *