अगर विराट पर ज्यादा काम है तो रोहित टी-20 में कप्तानी कर सकते हैं : युवराज


टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के बारे में सोचा जा सकता है, इससे विराट कोहली ओवरलोडेड महसूस नहीं करेंगे। फिलहाल विराट कोहली ही तीनों फॉरमैट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। लिमिटेड ओवर में रोहित शर्मा उप-कप्तान हैं इसके अलावा रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे सफल कप्तान भी हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं।

युवराज सिंह ने कहा कि ये बुरा आइडिया नहीं रहेगा कि रोहित को टी20 टीम का कप्तान बना दिया जाए। स्प्लिट कप्तानी से दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज विराट कोहली का भी वर्कलोड बंट जाएगा। युवराज सिंह ने आजतक चैनल से कहा, ‘पहले सिर्फ दो फॉरमैट हुआ करते थे, वनडे और टेस्ट, तो एक कप्तान रखना अच्छा रहता था। लेकिन अब तीन फॉरमैट हो चुके हैं और अगर विराट ओवरलोडेड महसूस कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि टी20 फॉरमैट के लिए कप्तानी किसी और को देनी चाहिए। रोहित काफी सफल कप्तान रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे इसका अंदाजा नहीं है और ये टीम मैनेजमेंट को देखना होगा कि विराट कोहली कितना वर्कलोड ले सकते हैं। क्या उन्हें टी20 टीम के लिए दूसरा कप्तान चाहिए ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि भविष्य के लिए वो कैसे देख रहे हैं। विराट बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं, उनका वर्कलोड कैसे मैनेज करना है, ये पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट का फैसला रहेगा।’ इसके अलावा विश्व कप के दौरान नंबर चार के बैटिंग पोजिशन की पहेली सॉल्व नहीं करने को लेकर युवी ने टीम मैनेजमेंट को खरीखोटी भी सुनाई।

कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं पर युवी ने उठाए सवाल

उन्होंने कहा, ‘आपको देखना होगा कि नंबर चार के लिए कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा असरदार है और उसको बैक करना होगा। विश्व कप के दौरान नंबर-4 बल्लेबाज का हाइएस्ट स्कोर भारत की ओर से 48 रन था। कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं को जानना चाहिए था कि नंबर चार की पोजिशन बहुत अहम है। वो भी इंग्लैंड जैसी जगह जहां, तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। नंबर के बल्लेबाज को टेक्निकली मजबूत होना चाहिए था। विजय शंकर और ऋषभ पंत के पास अनुभव नहीं था और दिनेश कार्तिक अनुभवी बल्लेबाज थे, जिन्हें पूरे टूर्नामेंट में बाहर बैठाया गया और फिर सीधे सेमीफाइनल में खेलने के लिए भेज दिया गया।’

युवी ने बताया क्यों भारत विश्व कप नहीं जीत सका

युवी ने कहा, ‘मुझे सच में समझ नहीं आ रहा है कि थिंक-टैंक उस समय क्या सोच रहा था। अगर आपको किसी खिलाड़ी से बेस्ट प्रदर्शन चाहिए, तो आपको उसे सिक्योरिटी देनी चाहिए। एक खिलाड़ी कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता अगर वो इनसिक्योर महसूस करता है। ये सबसे बड़ा कारण था कि भारत विश्व कप नहीं जीत सका।’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *