‘ईरान किसी भी स्तर पर कर सकता है यूरेनियम संवर्धन’


ईरान के परमाणु संगठन (एईओआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि देश शुद्धता के किसी भी स्तर तक यूरेनियम संवर्धन करने में सक्षम है और जरूरत पड़ने पर ऐसा करेगा।

प्रेस टीवी के मुताबिक, एईओआई के प्रमुख अली अकबर सालेही के विशेष सहायक अली असगर जेरीन ने शनिवार को कहा, “अभी, अगर (देश का) संस्थान इसे आवश्यक समझता है तो परमाणु ऊर्जा संगठन (ईरान के), निष्पादक के रूप में अपनी क्षमता के अनुसार यूरेनियम संवर्धन करने की क्षमता रखता है।”

उन्होंने कहा, “वर्तमान में, परमाणु उद्योग इस्लामी देश की शक्ति और अधिकार के घटकों में से एक है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक रिपोर्ट में कहा कि जेरीन ने इस बात का जिक्र किया कि ईरान वर्तमान में प्रतिदिन 10 किलोग्राम यूरेनियम का उत्पादन 5 प्रतिशत शुद्धता के स्तर पर कर रहा है।

उन्होंने कहा कि देश द्वारा उत्पादित लो-ग्रेड के यूरेनियम का भंडार 1,200 किलोग्राम से अधिक हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि इसे तेजी से बढ़ाया जा रहा है।

प्रेस टीवी के अनुसार, मई 2018 में, ईरान ने ऐतिहासिक 2015 परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने के बाद जवाबी कदम उठाते हुए ज्यादा यूरेनियम संवर्धन करने की बात कही थी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *