एआईटीए और आईटीएफ की बैठक रद्द : भूपति


अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) और इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) के बीच मंगलवार को बैठक नहीं हुई जिसे रद्द कर दिया गया है। इस बैठक में टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए पाकिस्तान में भारत के डेविस कप मुकाबला खेलने को लेकर चर्चा होनी थी। डेविस कप में भारत के नॉन प्लेइंग कैप्टन महेश भूपति ने इस बात की जानकारी दी।

पहले यह बैठक सोमवार को होनी थी लेकिन स्थागित कर दी गई थी। भूपति ने आईएएनएस से कहा, ‘यह बैठक रद्द हो चुकी है। मैंने यह बात एआईटीए से सुनी है।’ उनसे जब पूछा गया कि क्या बैठक के लिए अगली तारीख चुनी गई है तो उन्होंने ‘ना’ में जवाब दिया।

भूपति इस बैठक का हिस्सा होने वाले थे जो भारत के पाकिस्तान में डेविस कप मुकाबले खेलने पर फैसला लेती। भारत पहले पाकिस्तान में मुकाबला खेलने को लेकर तैयार था लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से दोनों देशों के बीच स्थिति बिगड़ गई है। आईटीएफ ने पहले भारत की सुरक्षा चिंताओं को खारिज कर दिया था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *