केजरीवाल ने बंगाल, ओडिशा को मदद की पेशकश की

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को तूफान प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मदद की पेशकश की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, ओडिशा को एडवांस व्यवस्था के तौर पर दिए 500 करोड़ रुपये |

उल्लेखनीय है कि महाचक्रवात अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में कम से कम 77 लोगों की मौत हुई है जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं. ओडिशा के तटीय जिलों में भी तूफान से भारी तबाही हुई है|

बिजली के खंभे और टेलीफोन के टॉवर धराशायी हो गए हैं. विपक्षी दलों ने की ‘अम्फान’ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, 20 लाख करोड़ के ​पैकेज को सोनिया गांधी ने बताया ‘क्रूर मजाक’
केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा, ‘‘ आदरणीय ममता दीदी, दिल्ली के लोगों की ओर से मैं चक्रवात अम्फान की वजह से हुई तबाही से उबरने में पश्चिम बंगाल के लोगों के प्रति समर्थन एवं एकजुटता प्रकट करता हूं. कृपया बताएं कि हम इस संकट की घड़ी में क्या मदद कर सकते हैं|

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *