कोविड-19 : दक्षिण अफ्रीका के स्कूल सख्त शर्तों के साथ खुलेंगे

जोहानसबर्ग -दक्षिण अफ्रीका के स्कूल और यूनिवर्सिटी कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के चलते लागू लॉकडाउन के बीच सख्त शर्तों के तहत खुलने जा रहे हैं।

अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बेसिक एजुकेशन मिनिस्टर एंजी मोत्शेखेगा की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, “हमारा प्रस्ताव ग्रेडों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का है।

ग्रेड (कक्षा) 7 और 12 को स्कूल आना है, ऐसे में वह अकेले स्कूल में रहेंगे। अन्य ग्रेड के विद्यार्थी बाद में आएंगे।”उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित किया जाना बेहद जरूरी है कि हमारे शिक्षार्थियों और शिक्षकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार से कोई समझौता न हो और इसके लिए हमने कई महत्वपूर्ण कदम उठाने पर सहमति प्रकट की है।

बेसिक एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा कि दो से अधिक विद्यार्थी एक डेस्क को साझा नहीं करेंगे, नो हगिंग (गले लगना) एंड हैंडशेकिंग (हाथ मिलाना), किसी भी समय सीधे संपर्क में नहीं आना, शिक्षक व छात्रों का क्लॉथ मास्क अनिवर्य रूप से पहनने जैसे उपाय इन कदमों में शामिल हैं।

वहीं, हायर एजुकेशन मिनिस्टर ब्लेड नाजिमांडे ने कहा कि सामान्य यूनिवर्सिटी और कॉलेज ऑनलाइन क्लास शुरू करेंगे, जबकि मेडिकल छात्रों की कड़ी शर्तों के तहत परिसर में वापसी होगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *