कोविड-19 : बिहार में 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण बंदी

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार ने कोरोनावायरस महामारी (Covid19 Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है. बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं|

इसे देखते हुए सरकार ने एक बार फिर पूर्ण बंदी का फैसला किया है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी. बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बक्सर, नवादा, कैमूर, मोतिहारी, मुंगेर, खगड़िया और किशनगंज पहले से ही लॉकडाउन लगा हुआ है. मंगलवार को राज्य में 1432 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है|

बिहार के डिप्सी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बताया, ”कोविड19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस बारे में जल्द ही दिशानिर्देश जारी कर दिए जाएंगे.” बता दें, बिहार में कोरोना का संक्रमण अनलॉक 1 और अनलॉक 2 में तेजी से फैला है. अनलॉक 2 के दौरान (1 जुलाई से 14 जुलाई तक) 8865 कोविड19 पॉजिटिव मिले. अनलॉक 1 के एक माह में कोरोना के 6181 मरीज मिले थे. जुलाई के 14 दिन में ही पूरे जून से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *