घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक उछला

मुंबई -घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत  फिर तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुलने के बाद 200 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त रही। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला।

सुबह 9.21 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 188.42 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 36,517.43 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 47.30 अंकों यानी 0.44 फीसदी चढ़कर 10,753.05 पर कारोबार कर रहा था।

एशिया के अन्य बाजारों में भी रिकवरी आने से भारतीय शेयर बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद फिर तेजी लौटी है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 121.68 अंकों की तेजी के साथ 36,450.69 पर खुला और 36,541.53 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 49.80 अंकों की बढ़त के साथ 10,755.55 पर खुला और 10763.75 तक चढ़ा।
लगातार पांच सत्रों की तेजी के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी।

अमेरिकी शेयर बाजार में बीते सत्र में आई रिकवरी के बाद गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख बना हुआ था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *