जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य नहीं : राहुल


जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बाद कश्मीर घाटी की स्थिति का जायजा लेने गए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत विपक्षी दलों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेज दिया गया. जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य नहीं है. साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बदसलूकी का भी आरोप लगाया.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि उन्हें राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) ने राज्य का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था. राज्यपाल ने कहा था कि मैं आमंत्रित हूं. अब जब मैं कश्मीर गया तो वे कह रहे हैं कि आप नहीं आ सकते. सरकार कह रही है कि हर चीज सामान्य है. इसलिए अगर हर चीज सामान्य है तो हमें बाहर जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई. यह आश्चर्यजनक है.’

‘हम कश्मीर के लोगों से करना चाहते हैं बात’
दिल्ली लौटने के बाद राहुल ने कहा, ‘हम किसी भी ऐसे क्षेत्र में जाना चाहते हैं जहां शांति है और 10- 15 लोगों से बात करना चाहते हैं. अगर धारा 144 लागू है तो मैं अकेले जाना चाहता हूं, हमें समूह में नहीं जाना है.’ राहुल ने आगे कहा कि हम यह जानना चाहते थे कि लोग किस स्थिति में हैं और अगर उनकी मदद कर सकते हैं तो करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से हमें एयरपोर्ट से आगे नहीं जाने दिया गया.

‘पत्रकारों के साथ की गई मारपीट’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हमारे साथ के पत्रकारों के साथ भी बुरा व्यवहार किया गया और पीटा गया. यह स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं. बता दें कि शनिवार को कश्मीर गए इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के साथ माकपा, भाकपा, द्रमुक, राकांपा, जद (एस), राजद, एलजेडी और टीएमसी के नेता भी थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *