झारखंड : मंत्रियों के विभाग बंटे, रामेश्वर उरांव को मिला वित्त


झारखंड में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में सभी 11 मंत्रियों के बीच बुधवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। हेमंत सोरेन ने अपने पास कार्मिक, प्रशसनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह (कारा सहित), मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्यरहित) तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को नहीं सौंपे गए रखे हैं। इसके अलावे कांग्रेस के कोटे से मंत्री बने रामेश्वर उरांव को वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, आलमगीर आलम को ग्रामीण विकास विभाग और संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इधर, बादल पत्रलेख को कृषि एवं पशुपालन व सहकारिता और बन्ना गुप्ता को स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग सौंपा गया है।

राजद कोटे से मंत्री बनाए गए सत्यानंद भोक्ता को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग सौंपा गया है।

झामुमो के कोटे से बने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जगरनाथ महतो को शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, जोबा मांझी को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, हाजी हुसैन अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण और निबंधन विभाग सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त चंपई सोरेन को परिवहन विभाग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल विस्तार के तहत मंगलवार को सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी।

हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा पांच मंत्री झामुमो कोटे से हैं जबकि कांग्रेस से चार और राजद से एक को मंत्री पद मिला है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *