टेनिस : जोकोविक ने जीता जापान ओपन


दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने पहली बार जापान ओपन का खिताब जीता। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविक यूएस ओपन में चोट की वजह से बीच से ही हट गए थे, लेकिन अब उन्होंने कंधे से जुड़ी सभी चिंताओं को दूर करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। यह उनके करियर का कुल 76वां सिंगल्स खिताब है।

जोकोविक ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के क्वालीफायर जॉन मिलमैन को 6-3, 6-2 से हराया। पहली बार जापान में किसी टूर्नामेंट में खेल रहे जोकोविक ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान कोई भी सेट नहीं गंवाया। यह 10वां मौका है जब 16 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविक ने किसी पदार्पण टूर्नामेंट में उतरते हुए खिताबी जीत हासिल की। चोट से उबरने के बाद वापसी करते हुए जोकोविक को इस टूर्नामेंट के डबल्स में शिकस्त मिली थी लेकिन पूरे सप्ताह उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया और इस दौरान उन्होंने विश्व के 15वें नंबर के खिलाड़ी डिएगो गोफिन को भी शिकस्त दी। 69 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले के दौरान शीर्ष वरीय जोकोविक ने छह ऐस लगाए और कोई भी डबल फॉल्ट नहीं किया। इस मैच में उन्होंने तीन बार मिलमैन की सर्विस तोड़ी।

जीत के बाद जोकोविक ने कहा कि हर मामले में यह सप्ताह शानदार रहा। मैंने कोर्ट पर बहुत अच्छा महसूस किया। मैंने कोई सेट नहीं गंवाया, अच्छी सर्विस की और अच्छा खेल दिखाया। कुल मिलाकर यह अच्छा अनुभव रहा। वहीं, 30 वर्षीय मिलमैन ने कहा कि यह सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन सभी को पता है कि जोकोविक कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं। जोकोविक पहले ही अगले महीने शुरू होने वाले सत्र के आखिरी एटीपी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *