तीन युवाओं को प्रधानमंत्री ने दिया है रोजगार का ऑफर लेटर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमकेवीवाई के तहत सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने वालों और हाल ही में संपन्न हुए कौशल महोत्सव में नौकरी पाने वाले युवाओं को अपने हाथों ऑफर लेटर प्रदान किया है।

प्रधानमंत्री रविवार को जब यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत अल्पकालिक प्रशिक्षण पाए तीन युवाओं रिंकी पांडे (35), मानवेंद्र सिंह (23) और समीर अहमद (19) को कंपनियों के जॉब ऑफर लेटर दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी उपस्थित रहे।

दरअसल, स्किल इंडिया के अंतर्गत वाराणसी में 12-13 फरवरी को कौशल महोत्सव के रोजगार मेले में 1600 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर दिए गए थे। इनमें से तीन चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री के हाथों जॉब ऑफर लेटर पाने का मौका मिला।

जॉब ऑफर लेटर के लिए चुने गए तीन युवाओं में रिंकी पांडे ने वर्ष 2012 में बीए पास किया था, लेकिन शारीरिक अशक्तता के कारण उन्हें नौकरी पाने में कठिनाई हो रही थी। रिंकी ने एक रिटेल ट्रेनी एसोसिएट के रूप में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) से अल्पकालिक प्रशिक्षण लिया। वाराणसी में आयोजित कौशल महोत्सव में रिंकी को बेटर प्लेस नामित कंपनी द्वारा टेलीकॉलर जॉब रोल के लिए 16,500 रुपये प्रतिमाह के वेतन वाली नौकरी दी गई।

जॉब ऑफर लेटर पाने वाले दूसरे अभ्यर्थी मानवेंद्र सिंह ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल का फिटर कोर्स पूरा किया है। इस रोजगार मेले में मानवेंद्र को वास्तु विहार नाम की निर्माण कंपनी ने पटना में बतौर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन की नौकरी दी गई।

प्रधानमंत्री से जॉब ऑफर लेटर पाने वाले तीसरे उम्मीदवार समीर अहमद ने भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एक साल का कम्प्यूटर ऑपरेटर का कोर्स पूरा किया है। समीर को भी गुड़गांव की कंपनी बेटर प्लेस ने 16,500 रुपये प्रतिमाह के वेतन वाली नौकरी दी है।

कौशल महोत्सव के रोजगार मेले में ब्यूटी एंड वेलनेस, रिटेल, एग्रीकल्चर, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, लेदर और हॉस्पिटैलिटी जैसे 20 क्षेत्रों के 125 से अधिक प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया और उम्मीदवारों को रोजगार की पेशकश की।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *