तेज गेंदबाज कृष्णा को भारतीय टीम से जुड़ेंगे

नई दिल्ली – भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोविड-19 से उबरने के बाद बेंगलुरू से मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां वह सोमवार को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, वह कोविड-19 से उबर चुके हैं और इस समय बेंगलुरू में अपने घर में हैं। वह 23 मई को मुंबई के लिए रवाना होंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज कृष्णा लीग के 14वें सीजन के दौरान पॉजिटिव पाए जाने वाले केकेआर के उन चार खिलाड़ियों में से एक थे। लीग को बायो-बबल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्थगित कर दिया गया था।
कृष्णा के अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान, अर्जन नागवासवाला और बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें स्टैंडबाय क्रिकेटर के रूप में इंग्लैंड दौरे पर जाने हैं।

कृष्णा ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *