तेज शुरूआत के बाद 150 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 13,000 के नीचे फिसला

भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत शुक्रवार को फिर तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद में गिरावट आ गई। Sensex 150 अंकों से ज्यादा टूटा और NIFTY भी फिसलकर 13,000 के नीचे आ गया जबकि इससे पहले NIFTY 13,000 के ऊपर खुला और Sensex 44,400 के ऊपर चला गया।

पूर्वाह्न् 10.44 बजे Sensex पिछले सत्र से 114.16 अंकों यानी 0.26 फीसदी की नरमी के साथ 44,145.58 पर कारोबार कर रहा था जबकि NIFTY बीते सत्र से 24.45 अंकों यानी 0.19 फीसदी की नरमी के साथ 12,962.55 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक Sensex पिछले सत्र से 65.29 अंकों की तेजी के साथ 44,325.03 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,407.28 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 44,106.62 पर आ गया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक NIFTY बीते सत्र से 25.05 अंकों की तेजी के साथ 13,012.05 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,035.30 तक चढ़ा, लेकिन बाद में फिसलकर 12,952.70 पर आ गया।

बाजार के जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से बहुत उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखी जा रही है।

निवेश सलाहकार शोमेश कुमार ने कहा कि बीते सत्र में भारी शॉर्ट कवरिंग देखी गई, जिससे सभी सेक्टरों में लिवाली रही, लेकिन शुक्रवार को बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के इक्विटी स्ट्रेटजी, ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्रमुख हेमांग जानी ने बताया कि क्रूड पाम तेल पर आयात शुल्क की कटौती का असर इससे जुड़े सेक्टर के शेयरों पर देखने को मिल सकता है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *