दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम ने मांगी माफी

नई दिल्ली -दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (Delhi minority Commission Chairman) के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान (Zafarul Islam Khan) ने राजनीतिक भूचाल लाने के बाद आखिरकार अपने विवादस्पद पोस्ट के लिए माफी मांग ली है, जिसमें उन्होंने देश में मुस्लिमों पर अत्याचार और इसकी शिकायत अरब देशों से करने की धमकी दी थी।

कुछ दिन पहले अपने पोस्ट में लिखा था कि अगर भारत में मुस्लिमों के साथ बदसलुकी की शिकायत उन्होंने अरब देशों से कर दी तो यहां भूचाल आ जाएगा। इसपर अच्छा खासा घमासान मचा।

फरुल ने माफी मांगते हुए कहा कि ऐसे समय में जब देश कोरोना जैसे चिकित्सकीय आपातकाल से लड़ रहा है, ऐसे में कुछ दिन पहले का उनका विवादस्पद ट्वीट गलत समय में और असंवेदनशील था।

इसलिए मैं, उनसे माफी मांगता हूं जिनकी इससे भावनाएं आहत हुई है।

उन्होंने कहा कि उनका 28 अप्रैल का ट्वीट उत्तर पूर्वी दिल्ली में मुस्लिमों की हत्याओं का कुवैत का ध्यान लेने पर था, इसमें कोई गलत इरादा नहीं था।

इसके साथ ही उन्होंने कुछ मीडिया हाउस पर उनके ट्वीट को गलत तरीके से पेश करने का भी आरोप लगाया।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *