दिल्ली में कोविड के 50 नए मामले, 4 मौतें

 

नई दिल्ली – राष्ट्रीय राजधानी में  रोजाना कोविड मामलों में मामूली गिरावट देखी गई और पिछले 24 घंटों में 50 नए मामले सामने आए। देश की राजधानी दिल्‍ली में रोजाना के कोरोना के नए मामलों की संख्‍या कम होते होते अब 50 के आसपास आ गई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान चार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई.दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर एक से भी नीचे पहुंचकर 0.08 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई 4 मौत के साथ ही दिल्‍ली में मौतों का कुल आंकड़ा 25,058 तक पहुंच गया है. दिल्‍ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या अब कम होकर 519 तक पहुंच गई है जो कि इस पूरे साल में सबसे कम हैं.सक्रिय मरीजों में से 174 होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है जबकि रिकवरी दर लगातार 19वें दिन 98.21 फीसदी है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *