दिल्ली में वायु प्रदूषण इमरजेंसी जोन में बरकरार


दिल्ली में वायु प्रदूषण इमरजेंसी कायम रही। राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 470 रहा और गंभीर प्लस श्रेणी में बना रहा। पीएम10 की गणना 496 रही और यह गंभीर प्लस श्रेणी में रहा और पीएम 2.5 गणना 324 रही।

दिल्ली का एक्यूआई करीब बुधवार के स्तर पर बना रहा, जिसकी समग्र तौर पर गणना 476 की गई और आने वाले दो दिनों में ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं है।

समग्र रूप से एक्यूआई गंभीर श्रेणी में है, पीएम10 की गणना 489 है, जबकि पीएम2.5 की 326 है, जो गंभीर श्रेणी में है।

सफर इंडिया के पूर्वानुमान के अनुसार, इस स्थिति में अगले दो दिनों तक कोई रिकवरी नहीं होने की उम्मीद है।

वायु की गुणवत्ता बिगड़ने की वजह से स्कूलों को शुक्रवार तक बंद कर दिया गया है। प्रदूषण नियंत्रण ऑथारिटी ने औद्योगिक गतिविधियों पर 15 नवंबर तक के लिए प्रतिबंध बढ़ा दिया है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *