नशा मुक्ति अभियान में जय महाकाल सेवा संघ का अप्रतिम योगदान

“नशा मुक्त रीवा-सशक्त रीवा अभियान” अंतर्गत जय महाकाल सेवा संघ के तत्वावधान में पूरे जिले में अब तक लगभग छोटी-बड़ी 125 विद्यालयो एवं 27 महाविद्यालयों मे नशा मुक्ति की कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदान की गई एवं नशा मुक्ति का संकल्प पत्र भरवाया गया। अब तक लगभग 50 हजार युवाओं से नशा मुक्ति का संकल्प पत्र भरवा कर, सामाजिक न्याय विभाग एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के माध्यम से मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री के पास भेजा गया और पूरे मध्य प्रदेश को नशा मुक्त घोषित करने की मांग की गई।

रीवा नगर में अब तक लगभग नशा मुक्ति जागरूकता के लिए अलग-अलग समय पर 12 बार बाइक रैली, 22 बार पैदल रैली, विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सहयोग से पांच बार मानव श्रृंखला का निर्माण बनाकर नशा मुक्ति के क्षेत्र में जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके अलावा रीवा ब्लॉक के सभी 92 ग्राम पंचायतों में नव दुर्गा के समय सभी पंडालों में जाकर नशा मुक्ति का संकल्प कराया गया। एवं दो बार रीवा जिले के 9 ब्लाकों की यात्रा कर विद्यालयों-महाविद्यालयों एवं कोचिंग सेंटरो मे एवं नुक्कड़ सभाओं द्वारा नशा मुक्ति के क्षेत्र में लोगों को जागरुक किया गया।

समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ कुछ युवाओं ने मिलकर जय महाकाल सेवा संघ ने 2008 में सामाजिक आयाम की शुरुआत की थी। संगठन के शुरुआती दिनों में गरीब बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस, नि:शुल्क कराटे क्लासेस, और नशा मुक्ति अभियान प्रमुख विषय रहे।
जय महाकाल सेवा संघ आज मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में अपनी पैठ बना चुका है, इसी के साथ ही रीवा संभाग में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, में बहुतायत रूप से सामाजिक सरोकार के कार्य को संपादित कर रहा है।

जय महाकाल सेवा संघ के द्वारा चलाए गए अभियानो में “स्वच्छ रीवा-समृद्धि रीवा अभियान” एवं “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान में जय महाकाल सेवा संघ ने शासन-प्रशासन के आग्रह पर रीवा नगर के समस्त विद्यालयों महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया जिसके लिए तत्कालीन रीवा कलेक्टर द्वारा संगठन को सम्मानित किया गया।

फिलहाल, जय महाकाल सेवा संघ की अब तक की सबसे महत्वपूर्ण योजना “रोटी-योजना” के तहत भूख से व्याकुल गरीबों को निःशुल्क भोजन कराया जाता है। जय महाकाल सेवा संघ की टीम साप्ताहिक रूप से घर-घर से ताजे एवं गर्म भोजन के पैकेट एकत्रित करती हैं, और उन्हें गरीबों में वितरित करते हैं। यह रोटी योजना लगातार अविराम रूप से जारी है।

देवेंद्र द्विवेदी , रीवा (म.प्र.)

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *