निजी क्षेत्र के बैंकों से मिलेंगी वित्तमंत्री


वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को निजी क्षेत्र के बैंकों, एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से से मुलकात करेंगी। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। वित्तमंत्री के साथ इस बैठक में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हो सकते हैं और कुछ चयनित हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (एचएफसी) और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां भी वहां हो सकती हैं।

सूत्रों ने बताया कि मंत्री और बैंक व वित्तीय कंपनियों के बीच तरलता, ब्याज दर कटौती, कर्ज वितरण जैसे मसलों पर भी बातचीत हो सकती है।

इसी महीने सीतारमण ने कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि त्योहारी सीजन के दौरान अधिकतम कर्ज वितरण और बैंकों से नकदी का प्रवाह एनबीएफसी और ग्राहकों तक होने की गति तेज हो।

उन्होंने घोषणा की थी कि सभी अनुसूचित बैंक (सार्वजनिक व निजी बैंक) कुल 400 जिलों में बड़ी-बड़ी सभाएं करेंगे जहां ग्राहक आएंगे और वे अपनी आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के कर्ज बैंकों और उनके एनबीएफसी साझेदारों से प्राप्त करेंगे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *