नोएडा में कोरोनावायरस के 2 और मामले, 25 मार्च तक लॉकडाउन की गई सोसाइटी

 

उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में निराला ग्रैंड्योर सोसाइटी में डेनमार्क (Denmark) की यात्रा कर लौटे दो लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद सोसाइटी को 25 मार्च तक लॉकडाउन (Lock Down) कर दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) अनुराग भार्गव ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को रविवार शाम को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया भार्गव ने कहा, डेनमार्क से आने के बाद से दोनों लोग आइसोलेशन में रह रहे थे|

उन्होंने कहा, “हमने दोनों को सरकारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान (GIMS) में ट्रांसफर कर दिया है.और उनके परिवार के सदस्यों को उनके फ्लैट में ‘आइसोलेशन’ (isolation) में रखा गया है.” उन्होंने यह भी कहा कि एहतियात के तौर पर पूरी सोसाइटी को 25 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है|

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के दो नए मामलों के साथ जिले में इससे प्रभावित व्यक्तियों की संख्या आठ हो गई है|

कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण से जुड़ी एक अच्छी खबर लखनऊ से आ रही है. शहर में कोविड-19 (COVID-19) के पहले मामले में कनाडा (Canada) रह रही एक 35 साल की महिला डॉक्टर को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. मरीज के दो टेस्ट नकारात्मक आने के बाद उसे शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. महिला का स्वस्थ होना विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के लोगों के लिए भी एक बड़ी मनोबल बढ़ाने वाली खबर है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *