न्यूजीलैंड आतंकी हमले में मारे गए 5 भारतीयों की शिनाख्त

क्राइस्टचर्च, 17 मार्च | न्यूजीलैंड स्थित भारतीय उच्चायोग ने रविवार को यह पुष्टि कर दी कि क्राइस्टचर्च में हुए आतंकवादी हमले में जिन 50 लोगों की मौत हुई, उनमें पांच भारतीय थे।

द इंडियन मिशन ने ट्वीट किया, “हम बहुत भारी मन से यह खबर साझा कर रहे हैं कि उस खौफनाक आतंकी हमले में हमारे इन पांच नागरिकों की बेशकीमती जिंदगी चली गई-महबूब खोखर, रमीज वोरा आसिफ वोरा, अनसी अलीबावा और ओजैर कादिर।”

ट्वीट में कहा गया, “प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हमारे हेल्पलाइन नंबर (021803899 और 021850033) हर घड़ी चालू रहेंगे। हम इन परिवारों के दुख में साझेदार हैं।”

द इंडियन मिशन ने आगे यह भी कहा है कि न्यूजीलैंड के आव्रजन कार्यालय ने प्रभावित परिवारों के सदस्यों को तुरंत वीजा दिलाने के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया है।

शहर की अल नूर मस्जिद और लिनवुड एवेन्यू मस्जिद पर शुक्रवार को नफरत से भरे नस्लवादी आस्ट्रेलियाई नागरिक ब्रेंटन टैरंट ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी।

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *