न्यूजीलैंड: 2 मस्जिदों में आतंकियों ने फायरिंग की, 49 की मौत, 4 संदिग्ध गिरफ्तार

 “हर तरफ बिखरा हुआ था खून, चश्मदीद नें सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी”

क्राइस्टचर्च, 15 मार्च-  न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में अज्ञात आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी से हड़कंप मचा गया।

हमले में 49 लोगों की मौत और करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है। पहला हमला अल नूर मस्जिद में हुआ। यह जानकारी न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने दी है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी के वक्त बांग्लादेश की क्रिकेट टीम मस्जिद में मौजूद थी, लेकिन वह सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रही। गोलीबारी के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस कमीश्नर माइक बुश ने कहा कि पुलिस ने तीन पुरुष और एक महिला संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई और संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया जाएगा। न्यू जीलैंड की सरकार ने देश की सभी मस्जिदों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि न्यूजीलैंड में गिरफ्तार चार संदिग्ध आतंकियों में से  एक ऑस्ट्रेलियन भी है।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने कहा, ‘यह सुनियोजित आतंकी हमला था’। हमलावर दक्षिणपंथी आस्ट्रेलियाई नागरिक था। प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने न्यू प्लाईमाउथ में मीडिया को संबोधित करते हुए क्राइस्टचर्च की घटना को न्यूजीलैंड के इतिहास की सबसे खराब घटना बताया है।

सिर पर हेलमेट लगाकर घुसा हमलावर

चश्मदीदों की मानें तो हमलावर ने काले कपड़े पहने हुए हैं और वह सिर पर हेलमेट लगाए हुए था। उसके पास स्वचालित हथियार है, जिससे वह फायरिंग कर रहा था।

बाल-बाल बची बांग्लादेश की क्रिकेट टीम

रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के दौरान बांग्लादेश की क्रिकेट टीम वहीं पर थी। मस्जिद में गोलीबारी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ी बाकी लोगों के साथ किसी तरह मस्जिद से निकल आए। सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया।

टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने ट्वीट किया, “अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह ने आज क्राइस्टचर्च के मस्जिद में हुई गोलीबारी के दौरान हमें बचा लिया..हम बहुत ही भाग्यशाली हैं। हम दोबारा ऐसी घटना होते नहीं देखना चाहते हैं..हमारे लिए प्रार्थना करें।”

हमले के कारण न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को रद्द कर दिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के बीच हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया। एनजेडसी ने ट्वीट किया, “क्राइस्टचर्च में हुई इस चौंकाने वाली घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं। एनजेडसी और बीसीबी के बीच हुई बातचीत के बाद हेग्ले ओवल टेस्ट को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। दोनों टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं।”

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने भी एक बयान जारी किया। रिचर्डसन ने कहा, “क्राइस्टचर्च में हुई घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं। दोनों टीम एवं उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं और आईसीसी मैच को रद्द करने के निर्णय का समर्थन करता है।”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *