पेरिस, सिंगापुर, हांगकांग सबसे महंगे शहर, चेन्नई सबसे सस्ता

“दक्षिण कोरिया का सियोल, डेनमार्क का कोपेनहेगन और अमेरिका का न्यूयॉर्क संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं। सबसे महंगे शहरों में 10वां स्थान अमेरिका के लॉस एंजिल्स और इजरायल के तेल अवीव का है।”

न्यूयॉर्क। इकोनॉमिस्‍ट इंटेलीजेंस यूनिट (EIU) ने दुनियाभर में रहने के खर्च की सालाना सर्वे लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में दुनिया के सबसे सस्ते और सबसे महंगे शहरों को क्रमबद्ध तरीके से बताया गया है। जानिए उन शहरों के बारे में, जिन्होंने इस साल महंगाई के मामले में टॉप 10 में जगह बनाई है।

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2019 के विश्वव्यापी निर्वाह व्यय (कॉस्ट ऑफ लिविंग) सर्वेक्षण के मुताबिक पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग दुनिया के सबसे महंगे शहरों में शामिल हैं।  यह पहली बार है जब तीन शहरों ने वार्षिक इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सर्वे के 30 साल के इतिहास में शीर्ष स्थान साझा किया हो। इस लिस्ट के लिए वैश्विक स्तर पर 133 शहरों में रहने के खर्च की तुलना की जाती है।

जबकि, रहने के लिहाज से दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरू सबसे सस्ते शहरों में शामिल हैं। सीएनएन ने सालाना सर्वेक्षण के हवाले से कहा कि सूची में शीर्ष पर (महंगे होने की दृष्टि से) तीन शहर पेरिस, सिंगापुर और हांगकांग हैं।

इस सर्वे में 133 शहरों में 150 चीजों की कीमत का आंकलन किया गया। स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख चौथे स्थान पर है। स्विट्जरलैंड का ही जेनेवा और जापान का शहर ओसाका पांचवे स्थान पर हैं।

दक्षिण कोरिया का सियोल, डेनमार्क का कोपेनहेगन और अमेरिका का न्यूयॉर्क संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर हैं। सबसे महंगे शहरों में 10वां स्थान अमेरिका के लॉस एंजिल्स और इजरायल के तेल अवीव का है।

दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में कराकस (वेनेजुएला), दमिश्क (सीरिया), ताशकंद (उज्बेकिस्तान), अलमाटी (कजाकिस्तान), कराची (पाकिस्तान), लागोस (नाइजेरिया), ब्यूनस आयर्स (अर्जेटीना) और भारत के शहर बेंगलुरू, चेन्नई और दिल्ली भी शामिल हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *