बच्चों की देखभाल के लिए मां का भी बसेरा बना कोविड सेंटर

बैतूल, – कोरोना का नाम सुनते ही तमाम लोग डर और सहम जाते हैं, मगर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक महिला अपने मासूम बच्चों के साथ कोविड सेंटर में बसेरा बनाए हुए है।
बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

यह मामला जिला मुख्यालय से करीब 34 किलोमीटर ब्लाक मुख्यालय चिचोली कोविड सेंटर का है जहां पर ग्राम ऊंचागोहान निवासी संक्रमित दो मासूमों के साथ उनकी निगेटिव मां को भी भर्ती किया गया है। बच्चे छोटे हैं और उनकी देखभाल कोई दूसरा कर नहीं सकता, साथ ही मां भी बच्चों को अकेला छोड़ने को तैयार नहीं है।

चिचोली के विकासखंड चिकित्साधिकारी डा. राजेश अतुलकर ने बताया, मंगलवार को तहसील मुख्यालय के उत्कृष्ट कन्या छात्रावास के कोविड केयर सेंटर में ऊंचागोहान के एक परिवार के एक वर्षीय दुधमुहे बच्चे और साढ़े तीन वर्षीय एक मासूम को कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर भर्ती कराया गया है।

इन बच्चों की देखरेख करने के लिए इनकी कोरोना नेगेटिव मां को भी इनके साथ भर्ती होना पड़ा है। इसके अलावा उनकी 60 वर्षीय बुजुर्ग दादी भी पाजिटिव आई है तथा कोविड केयर सेंटर में भर्ती हुई है।

डा. अतुलकर के मुताबिक ऊंचागोहान निवासी यह बच्चे अपने पाजिटिव पिता के संपर्क में आए थे, जो कोविड सेंटर चिचोली में आइसोलेट है। परिवार के सैंपल लेने पर यह तीन सदस्य पाजिटिव आए थे इसके अलावा बच्चों की मां नेगेटिव है परंतु इन बच्चों की देखरेख के लिए उसे भी इनके साथ कोविड- सेंटर में आइसोलेट होना पड़ा है।

अतुलकर ने बताया कि नियम के अनुसार दोनों मासूम बच्चों की देखभाल के लिए उनकी मां को भी कोविड केयर सेंटर में लाया गया है। हालांकि दोनों बच्चे स्वस्थ हैं और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। बच्चों की बूढ़ी दादी को भी कोरोना के कोई खास लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उन्हें नियमानुसार 14 दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *