बत्रा ने एफआईजी को लिखा पत्र, कहा जीएफआई में सब कुछ ठीक नहीं


भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफआईजी) को पत्र लिखकर कहा है कि भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ (जीएफआई) में सब कुछ ठीक नहीं है।

जीएफआई के अगले महीने चुनाव होने हैं।

बत्रा ने एफआईजी अध्यक्ष मोरीनारी वाटानाबे और महासचिव निकोलस बुआम्पाने को पत्र में लिखा है, “मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि जीएफआई में सब कुछ ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति बनाई गई है कि जिससे लगता है कि कानूनी तौर पर सब कुछ ठीक है और हमें आगे जाना चाहिए।”

आईओए अध्यक्ष ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि किस तरह वोटरों की सूची बार-बार बदली जो अंतत: 17 तक रह गई है। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें जीएफआई में प्रशासन और पारदर्शिता को लेकर चिता है।

बत्रा ने अपने पत्र में लिखा, “वोटरों की सूची 17 से 20 की हुई फिर 22 की। फिर यह दोबारा 17 की हो गई, कैसे? भारत में 2019 तक 28 राज्य हैं और सात यूनियन टैरीटरिस हैं और यह एक आदर्श नियम है कि एनएसफ (राष्ट्रीय खेल महासंघ) में राज्य और यूटी की 75 प्रतिशत मौजूदगी होनी चाहिए। हालांकि लिखित में ऐसा कुछ वर्णित नहीं है लेकिन ओलम्पिक खेलों में इसे इसी तरह से समझा जाता है।”

एफआईजी ने जीएफआई से कहा कि वह तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचक मंडल की सूची आईओए से मंजूर कराए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *