बिहार के भाजपा कार्यालय में कोरोना की दस्तक

पटना, – बिहार में इस साल होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां तैयारी में लगी हैं, वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी वृद्घि हो रही है। इस बीच, कोरोना की दस्तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में पहुंच गई है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने मंगलवार को बताया कि करीब 80 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है, जिसमें पार्टी पदाधिकारी सहित कई स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, आसपास के सफाईकर्मी और अन्य लोग भी हैें।

उन्होंने कहा, इनमें से 18 या 20 लोगों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं। क्षसमें पार्टी के सिर्फ 4 लोग ही भाजपा के पदाधिकारी हैं। सभी लोग आईसोलेशन में होम कोरेंटाईन होकर सुरक्षित है।
आनंद ने आगे कहा कि भाजपा सामाजिक या सार्वजनिक तौर पर कोई कार्यक्रम पहले से ही नहीं कर रही है।

घर बैठे ही हमारा लोगों से वर्चुअल या अनलाइन संवाद अभियान होता है। उन्होंने सभी से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाईजर का उपयोग करें और घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *