बिहार में कोरोना के 370 नए मरीज, कुल संख्या 9,988 हुई

बिहार में  बिहार में कांग्रेस के औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह सहित 370 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले। कोरोना की पुष्टि के बाद विधायक खुद ही होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। इस तरह प्रदेश में कोविड- 19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 10 हजार के करीब पहुंच गया है।

इसके साथ ही प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत की भी पुष्टि की गई। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या बढ़कर 68 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम को जारी दूसरे कोरोना अपडेट के अनुसार 243 नए कोरोना संक्रमित मिले। मंगलवार को 34 जिलों में 370 संक्रमितों की पहचान हुई। इनके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9988 हो गयी।

दूसरे अपडेट के अनुसार औरंगाबाद में 11, बाँका में 4, बेगूसराय में 31, भागलपुर में 3, भोजपुर में 9, पूर्वी चंपारण में 3, गया में 1, गोपालगंज में 1, जमुई में 1, कैमूर में 5, कटिहार में 23, खगडिया में 5, किशनगंज में 1, मधेपुरा में 2, मुंगेर में 9, मुजफ्फरपुर में 1, नालंदा में 10, नवादा में 20, पटना में 22, पूर्णिया में 1, रोहतास में 7, समस्तीपुर में 12, सारण में 1, सीतामढ़ी में 5, सीवान में 7, वैशाली में 28 और पश्चिमी चंपारण में 12 संक्रमित मिले।

25 जिलों में 127 नए कोरोना संक्रमित मिले
इससे बिहार में 25 जिलों में मंगलवार को 127 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 7544 (77फीसदी) मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 127 नए कोरोना संक्रमित मरीज अरवल में 5, बेगूसराय में 5, भागलपुर में 9, बक्सर में 1, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 4, गया में 6, जमुई में 1, जहानाबाद में 3, कैमूर में 5, कटिहार में 3, किशनगंज में 8, मधेपुरा में 8, मधुबनी में 8, मुंगेर में 9, मुजफ्फरपुर में 4, पटना में 17, पूर्णिया में 1, रोहतास में 1, समस्तीपुर में 9, शेखपुरा में 5, सीतामढ़ी में 4, सीवान में 2, सुपौल में 6 और पश्चिमी चंपारण में 1 संक्रमित मरीज मिले।

पिछले 24 घंटे में 170 मरीज हुए स्वस्थ
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 170 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और डाक्टरों ने उनके निगेटिव आने के बाद अस्पताल से घर लौटने की अनुमति दे दी। राज्य में अबतक 7544 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अभी राज्य में कोरोना के कुल 2132 एक्टिव मरीज हैं।

8231 सैम्पलों की हुई 24 घंटे में जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में 8231 सैम्पलों की पिछले 24 घंटे में जांच की गई। जबकि एक दिन पूर्व 6827 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई थी। राज्य में अबतक 2 लाख 20 हजार 890 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *