बिहार में मिले 709 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार, अब तक 118 की मौत

पटना,-बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 15 हजार से ज्यादा हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या में भी रोज इजाफा हो रहा है।

आई कोविड की जांच रिपोर्ट में फिर 709 पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बादअब संक्रमितों की कुल संख्या 15039 हो गई है, इनमे से 10251 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं आज फिर तीन मरीजों की मौत हो गई है।

आज भी पटना में सबसे ज्यादा 133 नए मरीज मिले हैं। वहीं आज एनएमसीएच में इलाज के दौरान दो कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी वहीं सहरसा में भी एक मरीज की मौत की बात पता चली है।

एनएमसीएच में मीठापुर के एक 70 वर्षीय मरीज और सीतामढ़ी की एक 46 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गई है। सहरसा में कोरोना के एक मरीज की हुई मौत,वार्ड नंबर 35 का रहने वाला था बुजुर्ग मरीज,भागलपुर ले जाने के दौरान मरीज ने तोड़ा दम।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *