बिहार: 12वीं परीक्षा के रिजल्ट में 80 फीसदी पास

Photo Credit-India TV

पटना, 30 मार्च।  विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 12वीं (इंटरमीडिएट) के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए। इंटरमीडिएट के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला में इस वर्ष करीब 79.76 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं।

परीक्षा खत्म होने के महज 28 दिन के अंदर ही स्टूडेंट्स को परिणाम मिल गए हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा का परिणाम कुल 79.76 प्रतिशत रहा है। जो कि पिछले वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा है। आर्ट स्ट्रीम में 4,25,500 स्टूडेंट्स यानी 76.53% पास हुए हैं। साइंस में 5,35,110 यानी 81.02% स्टूडेंट्स तो वहीं कॉमर्स में 59153 यानी 93.02% छात्र-छात्राएं पास हुई हैं।

आर्ट स्ट्रीम के टॉपर्स 

– रोहिनी रानी 92.6%

– मनीष कुमार 92.6%

साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स

– मोहिनी प्रकाश 94.6%

– पवन कुमार 94.6%

कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स

– सत्यम कुमार 94.4%

-सोनू कुमार 94%

– श्रेया कुमारी 93.8%

BSEB 12वीं की परीक्षा इस बार राज्य भर के 1339 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। जिसमें 13,15,371 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 5,53,198 छात्राएं और 6,62,153 छात्र थे। बात अगर तीनों स्ट्रीम की करें तो साइंस के 6,87,059, आर्ट के 5,63,267 और कॉमर्स के 64267 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे।

2018 में ऐसा रहा था रिजल्ट

साल 2018 में 12.07 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। साइंस में 45% स्टूडेंट तो कॉमर्स में 82 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। वहीं आर्ट स्ट्रीम में 42% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुई थीं।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। रिजल्ट टैब पर क्लिक कर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और क्लास डाल दें। जानकारी डालते ही स्टूडेंट्स का रिजल्ट सामने आ जाएगा। जिसका छात्र-छात्राएं प्रिंट ले सकते हैं।

SMS से भी जानें रिजल्ट

मोबाइल से SMS के जरिए अगर स्टूडेंट्स रिजल्ट जानना चाहते हैं तो उसके लिए प्रक्रिया अलग है। दरअसल इस प्रोसेस में साइंस, आर्ट और कॉमर्स के छात्र-छात्राओं को इस नंबर पर मैसेज भेजने होंगे। कॉमर्स के डेंट्स  BSEB12CROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजें, वहीं आर्ट के छात्र BSEB12AROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजें। साइंस के स्टूडेंट्स BSEB12SROLLNUMBER लिखें। उसके बाद इसे 56263 पर भेज दें।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *