बैडमिंटन : फ्रेंच ओपन में सिंधु, सायना की नजरें अच्छे प्रदर्शन पर


विश्व चैंपियन पी.वी. सिंधु मंगलवार से यहां शुरू हो रहे 7,50,000 डालर की इनामी राशि वाले फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। अगस्त में विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद से सिंधु का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और वह तीन टूर्नामेंट चीन ओपन, कोरिया ओपन और डेनमार्क ओपन में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थीं।

सिंधु चीन ओपन के दूसरे दौर में जबकि कोरिया ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थीं जबकि पिछले सप्ताह उन्हें डेनमार्क ओपन में भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

2017 में फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पांचवीं सीड सिंधु अपने पहले दौर के मुकाबले में कनाडा की दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी मिशेल ली के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

दूसरी तरफ वर्ल्ड नंबर-8 सायना नेहवाल का भी हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। सायना पिछले तीन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर हो गईं थीं। पहले दौर में सायना का सामना हांगकांग की च्युंग एनगान यी से होगा।

पुरुष एकल में 2017 के चैंपियन किदांबी श्रीकांत पहले दौर में दूसरी सीड चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेंगे।

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारुपल्ली कश्यप अपने पहले दौर के मुकाबले में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से भिड़ेंगे।

पिछले साल दिसंबर में विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले समीर वर्मा को अपने पहले दौर में जापान के केंता निशिमोतो के खिलाफ कोर्ट पर उतरना है।

महिला युगल में अश्विन पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को पहले दौर में ली सो ही और शिन स्युंग चान की कोरिया की पांचवीं वरीय जोड़ी से भिड़ना है।

पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को पहले दौर में येले मास और रोबिन टेबलिंग की नीदरलैंड की जोड़ी का सामना करना है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *