बैडमिंटन : सिंधु और प्रणीत जीते, सौरभ तथा कश्यप डेनमार्क ओपन से बाहर


डेनमार्क ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज मंगलवार से ओडेंस शहर में हुआ। इस टूर्नामेंट में कई भारतीय शटलर भाग ले रहे हैं। युगल वर्ग मुकाबले में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने अपने पहले दौर का मुकाबला जीत लिया। दोनों ने मिलकर कोरिया के विश्व नंबर 26 की जोड़ी किम जी जंग और ली योंग डे को सीधे सेटों में 24-22, 21-11 से मात दी।
आज दिन के अन्य मुकाबलों में महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी जापान की मायु मात्सुमोतो और वकाना नागहारा का सामना करेगी। विश्व चैंपियन पीवी सिंधु अगस्त में विश्व चैंपियन बनने के बाद पिछले महीने चीन ओपन और कोरिया ओपन में क्रमश: पहले और दूसरे दौर में ही बाहर हो गई थीं।

दुनिया की छठे नंबर की इस शटलर ने इस सत्र में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर का खिताब नहीं जीता है। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु अपने अभियान की शुरुआत इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टुनजंग के खिलाफ करेंगी। सिंधु का 16वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड है।

साइना नेहवाल से भी उम्मीदें
सिंधु के अलावा दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल भी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। जनवरी में इंडोनेशिया ओपन जीतने के बाद से ही वह फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं। वह चीन और कोरिया ओपन में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी। पिछली बार की फाइनलिस्ट साइना पहले दौर में जापान की 12वें नंबर की सयाका तकाहाशी से भिड़ेगी, जिन्होंने इस भारतीय खिलाड़ी को अगस्त में थाईलैंड ओपन में हराया था।

श्रीकांत की वापसी
घुटने की चोट से उबरकर वापसी कर रहे पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन के खिलाफ तो विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत दिग्गज लिन डैन का सामना करेंगे। पारूपल्ली कश्यप पहले दौर में थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन से तो डेंगू से उबरने के बाद वापसी करने वाले एचएस प्रणय इंडोनेशियाई के एंथोनी सिनिसुका गिंटिग से खेलेंगे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *