भारत में आइवरी_कोस्ट के छात्रों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

शनिवार ७ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर #भारत में #आइवरी_कोस्ट के छात्रों ने अपने देश की #संस्कृति और खान पान की झलक पेश की। ७ अगस्त को आइवरी कोस्ट का ६१वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आइवरी कोस्ट दूतावास के प्रतिनिधि श्री मार्टिन ने समारोह में मौजूद सभी लोगों के साथ आइवरी कोस्ट के राष्ट्रगान के साथ की।

इसी क्रम में विद्यार्थियों ने देश के लोकनृत्य और लोकगीत का भी प्रदर्शन किया गया और फैशन शो के माध्यम से परिधान भी प्रस्तुत किए। दिल्ली से सटे नोएडा में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने लोगों से आइवरी कोस्ट से जुड़े कई सवाल पूछे, ताकि समारोह में मौजूद लोगों में आइवरी कोस्ट के बारे में जानकारी बढ़ाई जा सके।

इस मौक़े पर अफ्रीकी मूल के छात्रों के साथ दशकों से काम कर रही संस्था “एसोसिएशन ऑर कॉम्यूनिटी रिसर्स एंड एक्शन” (एकरा) के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। एकरा संस्था ने सभी छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर “लाइफ़ इन लॉक डाउन” नामक पुस्तक भी भेंट की।
मालूम हो कि आइवरी कोस्ट पश्चिमी #अफ़्रीका में एक छोटा सा खूबसूरत देश है, जहां क़रीब ६२ एथनिक समूह हैं। वहाँ की मुख्य भाषा फ़्रेंच है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *