मई में 78 फीसदी घटा भारत से आयलमील का निर्यात

मुंबई| भारत का खल (आयलमील) निर्यात बीते महीने मई में पिछले साल के मुकाबले 78 फीसदी घट गया। भारत ने मई 2019 में सिर्फ 58,549 टन खल का निर्यात किया, जबकि एक साल पहले मई महीने में देश से 2,63,644 टन खल का निर्यात हुआ था।

ये आंकड़े खाद्य तेल उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) द्वारा संकलित किए गए हैं। एसईए द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीनों में भारत ने कुल 3,13,134 टन खल का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इन्हीं दो महीनों के दौरान देश से 4,87,995 टन खल का निर्यात हुआ था। इस प्रकार बीते दो महीने के दौरान देश से खल के निर्यात में 36 फीसदी की कमी आई।

हालांकि अरंडी (कैस्टरसीड) के खल के निर्यात में जोरदार इजाफा हुआ है। भारत ने इस साल अप्रैल-मई के दौरान 82,645 टन अरंडी खल का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इन्हीं दो महीनों के दौरान देश से महज 25,429 टन अरंडी खल का निर्यात हुआ था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *