मप्र कांग्रेस ने 2 नेताओं को दिया नोटिस, 1 को पद से हटाया


मध्यप्रदेश की कांग्रेस (Congress) इकाई ने पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए दो नेताओं को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है और एक को पद से ही हटा दिया है। नोटिस का अगर संतोषजक जवाब नहीं आया तो उनका निष्कासन भी हो सकता है।

कांग्रेस (Congress) कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर में गणतंत्र दिवस के मौके पर दो कांग्रेस (Congress) नेताओं- देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर के बीच हुई मारपीट के बाद मंगलवार को प्रदेश अनुशासन समिति की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में चंदू कुजीर एवं देवेंद्र सिंह यादव से स्पष्टीकरण दिए जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

इन दोनों पदाधिकारियों को समिति द्वारा निर्देशित किया गया है कि सात दिवस में कार्यालय को संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पार्टी से निष्कासित किए जाने की कार्यवाही की अनुशंसा समिति द्वारा की गई है।

वहीं, एक अन्य प्रकरण में पूर्व भारतीय वन सेवा के अधिकारी आजाद सिंह डवास जो पिछड़ा वर्ग विभाग की सलाहकार समिति से संबद्ध रहे हैं, के द्वारा राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णयों के संबंध में विपरीत टिप्पणी व्यक्त करने पर समिति ने कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने का निर्णय लिया है। वहीं, डवास को तत्काल प्रभाव से पिछड़ा वर्ग विभाग की सलाहकार समिति के पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस (Congress) अनुशासन समिति की बैठक में अन्य 16 प्रकरणों पर भी विचार किया गया।

प्रदेश कांग्रेस (Congress) अनुशासन समिति की बैठक में समिति के को-चेयरमैन एवं प्रदेश कांग्रेस (Congress) के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर, प्रदेश कांग्रेस (Congress) के पदाधिकारीगण एवं समिति के सदस्य प्रकाश जैन, राजीव सिंह, सैयद साजिद अली, सत्यनारायण पंवार, मंजू राय एवं विभा पटेल उपस्थित थीं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *