मप्र : दलित युवक को जिंदा जलाने के खिलाफ भाजपा मंगलवार को करेगी प्रदर्शन


मध्यप्रदेश के सागर जिले में दलित युवक धन प्रसाद अहिरवार को जिंदा जलाए जाने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को सागर में सड़क पर उतरने का ऐलान किया है। भाजपा ने सरकार और प्रशासन पर धन प्रसाद के मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “सागर में दलित नौजवान धन प्रसाद अहिरवार ने सरकार से बार-बार सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन उसे सुरक्षा नहीं मिली और अंतत: बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए कि घर में घुसकर उसको जिंदा जला दिया।”

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “वर्तमान प्रदेश सरकार की वजह से कई ऐसे धन प्रसाद अहिरवार हैं, जो प्रताड़ित किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, सरकार ने धन प्रसाद के इलाज की ढंग से व्यवस्था नहीं की। भाजपा के दबाव में सरकार इलाज के लिए उसे भोपाल लाई और फिर अनुसूचित जनजाति आयोग के दबाव में दिल्ली ले गई।”

चौहान ने आरोप लगाया, “धन प्रसाद को पहले सुरक्षा नहीं दी गई, उसके बाद इलाज की व्यवस्था नहीं की गई। इतना ही नहीं, प्रशासन और सरकार द्वारा घटना को दबाने की कोशिश में धन प्रसाद की जिंदगी चली गई। इस जुल्म के खिलाफ भाजपा 28 जनवरी (मंगलवार) को सागर में जंगी प्रदर्शन करने जा रही है। यह अन्याय के खिलाफ एक शंखनाद है।”

ज्ञात हो कि मोती नगर थाना क्षेत्र में बालाजी मंदिर के पास स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने अयोध्या बस्ती के आवास में रहने वाले धन प्रसाद अहिरवार (24) को आपसी विवाद के चलते एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी थी। धन प्रसाद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए भोपाल और फिर दिल्ली भेजा गया। उसकी गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में चार लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *