मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या में ढाई हजार का इजाफा

भोपाल – मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में ढाई हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 10 हजार से ज्यादा हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार केा जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में 2544 मरीज बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या एक लाख 10 हजार 711 हो गई है। इंदौर में 446 मरीजों के बढने से कुल मरीजों की संख्या 20 हजार 383 हो गई है।

भोपाल में 272 नए मरीज आने से कुल मरीजों की संख्या 15 हजार 394 हो गई है। इसी तरह ग्वालियर में 164 और 249 मरीजों की संख्या बढ़ी है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 28 मरीजों की मौत होने से बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या अब 203 हो चुकी है। वहीं अब तक राज्य में 86 हजार 30 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 646 है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *